बोकारो, अप्रैल 26 -- बोकारो जिले के आयुष विभाग के अधीन कार्यरत लगभग तीन दर्जन योगा प्रशिक्षकों को पिछले नौ महीने से मानदेय नहीं मिला है। जिस कारण इन दिनों इन योग शिक्षकों की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार ये योग प्रशिक्षक राजीव गांधी मेमोरियल ट्रस्ट नामक आउट सोर्सिंग के अधीन कार्यरत है। पिछले नौ महीनों से इन प्रशिक्षकों को मेहनताना नहीं मिला है। जिससे वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। अति अल्प मानदेय में काम करने वाले को जब नौ महीने से मानदेय नहीं मिला है तो इनकी स्थिति का अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है।लगातार पत्राचार और शिकायतों के बाद विभाग की ओर से दो माह का मेहनताना जारी तो किया गया, लेकिन उसमें भी भारी कटौती कर दी गई, जिससे प्रशिक्षकों में आक्रोश चरम पर है। जानकारी देते हुए योग प्रशिक्षक स्वपन भगत समेत अन्य ने बताया...