पिथौरागढ़, मई 9 -- थल। अंतराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। शुक्रवार को चिकित्साधिकारी डॉ.प्रमोद भैसोड़ा,देवकी भैसोड़ा, संतोषी कन्याल ने योग के फायदे बताए। योग प्रतियोगिता में गायत्री ने पहला,प्रिया चंद ने दूसरा,अनुष्का राठौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता में काजल पहले,प्रियांशी चंद दूसरे,संध्या मेहता तीसरे स्थान पर रही। इस दौरान प्रधानाचार्य बिमला रावत, सीता बोनाल,हेमलता जोशी,गायत्री बिष्ट,रूचि थपलियाल,निर्मला आर्या,पूजा चन्याल,हिमांशी बाफिला,महेश चंद्र जोशी,आनंद सिंह मेहरा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...