बांदा, नवम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता शिक्षकों की जनपदस्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में किया गया। प्रतियोगिता के तहत जनपद के प्रत्येक ब्लॉक से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। डाएट प्रवक्ता प्रतीक कुमार वर्मा ने बताया कि खड़े होने वाले आसन, बैठकर करने वाले, लेट कर करने वाले आसन, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निर्णायक के रूप में सजल कुमार रेंडर, पुष्पेंद्र कुमार विश्वकर्मा, मुणि दुबे रहे। यह प्रतियोगिता डाएट प्रवक्ता प्रतीक कुमार, संदीप कुमार, अरुण कुमार, मधुमिता गुप्ता द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रज्ञा सिंह, आलोक कुमार यादव, द्वितीय पूजा त्रिवेदी, शशांक शेखर, तृतीय स्थान पर ज्योति विश्वकर्मा, सरोज कुमार रहे। ...