लखनऊ, मई 15 -- लखनऊ, संवाददाता। चौक स्थित नेहरू युवा केंद्र में आयोजित की गई दो दिवसीय उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। दो दिन तक चली आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का समापन अवसर पर आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मनोज वर्मा, महासचिव शाहवेज़ अली व कोषाध्यक्ष अकमल खान ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज हुई बालक वर्ग की प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक वर्ग राइट हैंड से 40 किलोग्राम भार वर्ग में योग प्रकाश ने स्वर्ण , मोहम्मद हमजा ने रजत पदक पर कब्जा किया। अंडर 45 किलोग्राम वर्ग में आसिफ ने स्वर्ण व अभिनव कुमार ने रजत पदक जीता। 55 किलोग्राम से कम भार वर्ग में यथार्थ शर्मा ने स्वर्ण और युवराज ने र...