अयोध्या, जून 21 -- पतंजलि योग शिविर से जुड़ कर बीकापुर के रामकेवल ने अपना पक्षाघात पूरी तरह से ठीक कर लिया। 6 वर्ष पहले व लकवा ग्रस्त हो गए। बाबा रामदेव के शिविरों में माध्यम से दो दो घंटे योग प्राणायाम करके उन्होने अपने आप को ठीक कर लिया। खास ये है कि बीपी के मरीज रामकेवल को दो महीने पहले एक बार फिर से अटैक आया लेकिन इस बार भी उन पर रोग हावी नहीं हो पाया। सुबह 3 बजे उठकर दो दो घंटे अनुलोम विलोम व कपालभाती समेत अन्य प्रोटोकाल के प्राणायाम करके खुद को तंदुरुस्त कर लिया। पतंजलि के जिला प्रभारी रामनेग कहते हैं कि इसी तरह से एक शिक्षक दंपती ने भी हमारे शिविर में आकर अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण खुशी पाई। उन्हें माता पिता बनने का सुख नहीं मिल रहा था। लेकिन लगातार प्राणायाम करके आयुर्वेदिक दवाओं के सहारे उन्होंने अपना परिवार पूरा किया। रामनेग क...