देहरादून, मई 29 -- दून योग पीठ के संस्थापक योगाचार्य डॉ. बिपिन जोशी ने राज्य सरकार द्वारा घोषित योग नीति का स्वागत किया है। उन्होंने कहा योग की जननी उत्तराखंड में वैलनेस का हब बनने की असीम संभावनाएं हैं। यदि उत्तराखंड सरकार, योग संस्थान, स्थानीय लोग संयुक्त रूप से प्रयास करें तो पलायन रोकने, रिवर्स पलायन के साथ ही स्वरोजगार, स्वास्थ्य सुविधाओं और शिक्षा के विकास में भी बेहतर कार्य हो सकता है। राज्य के गांवों का योग और आयुर्वेद ग्रामों के रूप में विकास मील का पत्थर साबित हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...