हल्द्वानी, जून 18 -- हल्द्वानी। महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की नमामि गंगे इकाई ने हीरानगर स्थित निर्वाण नशा मुक्ति केंद्र में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजित किया। योगाचार्य ज्योति चुफाल ने नशा पीड़ितों को योग, प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लाभ बताए। कहा कि योग नशा मुक्ति में प्रभावी साधन है, जो आत्मसंयम और आत्मविश्वास प्रदान करता है। वेदों में संयम और पवित्र जीवन पर बल दिया गया है। निर्वाण नशा मुक्ति केंद्र की संचालिका रश्मि रावल पंत, गिरीश रेखाडी, नीरज जोशी,आनंद सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...