एटा, अक्टूबर 12 -- रविवार सुबह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पसियापुर में योग शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जलेसर के योग प्रशिक्षक अनिल कुशवाहा ने छात्राओं को योगाभ्यास कराया। छात्राओं को योगाभ्यास से होने वाले लाभ बताये। शिविर में योग प्रशिक्षक अनिल कुशवाहा ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को निरोग बनाने के लिए योग जरूरी है। योग पांच इंद्रियों, आत्मा एवं शरीर का मिलन करती है। प्रतिदिन योग ध्यान करने से मानसिक स्थिति काफी बेहतर होती है, जिससे विद्यार्थी की यादाश्त क्षमता बढ़ जाती है। शिविर में ताड़ासन, उत्तानासन, वज्रासन, शशांक आसन, अनुलोम विलोम, प्राणायाम कपालभाती, भ्रामरी, ध्यान का अभ्यास कराकर जागरूक किया। इस दौरान बबली शाक्य, भारती पाल, विनीत राजपूत, लक्ष्मी साहू, योग फाउंडेशन संरक्षक दिलीप यादव, सतीश ...