पिथौरागढ़, जून 12 -- पिथौरागढ़। सीमांत में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व रन फॉर योगा कार्यक्रम का आयोजन होगा। गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी ने बताया कि आगामी 21 जून को होने वाले योग दिवस कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए 15 जून को रन फॉर योगा कार्यक्रम के तहत शहर में रैली निकाली जाएगी। उन्होंने सभी नागरिकों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है, ताकि जनपद में योग के प्रति जन-जागरूकता को और अधिक सशक्त किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...