रुद्रपुर, जून 20 -- गदरपु संवाददाता। नगर पालिका परिषद गदरपुर के पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों से पूर्व राजकीय इंटर कॉलेज से मुख्य बाजार होते हुए सनातन धर्म मंदिर बुध बाजार तक एक जागरुकता रैली निकाली गई। गुंजन सुखीजा ने बताया कि शनिवार सुबह प्रातः 6.30 बजे सनातन धर्म मन्दिर गदरपुर में योग दिवस का आयोजन होगा। पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर ने सभी क्षेत्रवासियों से 21 जून प्रातः 6.30 बजे श्री सनातन धर्म मंदिर बुध बाजार में पहुंचकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में सहभागिता करने की अपील की है। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की शशि कला, सीमा, किरन जोशी, सुप्रिया, अमृता त्रिपाठी, राधा मिगलानी, आंगनबाड़ी की आनंदी देवी, गीता पपोला, षष्टी देवी, सुनीता ध्यानी, संगीता रानी, प्रेमलता मौर्य, महिला मोर...