अमरोहा, मई 22 -- योग दिवस पर जेएस हिन्दू पीजी कॉलेज में 21 मई से 21 जून तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे। गुरुवार सुबह प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया। योग के महत्व पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि कॉलेज प्राचार्य प्रो.वीर वीरेंद्र सिंह को गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद परिक्षेत्र में योग माह के तहत कार्यक्रमों के संयोजन के लिए समन्वयक बनाया गया है। प्राचार्य ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी संबद्ध महाविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। योग से संबंधित अपने अनुभव साझा किए। युवाओं से योग को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। योग प्रशिक्षक संदीप चौधरी ने योगाभ्यास कराया। इस दौरान आयोजन समिति के प्रभारी डा.अरविंद कुमार, प्रो.अनिल रायपुरिया, चीफ प्रॉक्टर डा.नवनीत विश्नोई, डा.हिमांशु शर्मा, डा.नीरज त्यागी...