अमरोहा, जून 21 -- शनिवार सुबह हर ओर योग दिवस की धूम रही। स्कूल-कॉलेजों से लेकर सरकारी विभागों के संयोजन में योग संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए गए। आम व खास समेत तमाम लोगों ने योग किया। नगर सीएचसी में विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी व नगर पालिकाध्यक्ष राजपाल सैनी, चिकित्साधीक्षक डा.ध्रुवेंद्र प्रताप सिंह संग भाजपा जिलाध्यक्ष उदय गिरि गोस्वामी ने योग किया। नगर के रामसरन एवं सुशीला आनंद हाई स्कूल में भी योग शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधक सुशील चंद्र सक्सेना व अध्यक्ष पंडित रविशंकर शर्मा ने योग की महत्ता की जानकारी दी। पतेई खादर व गुलामपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों ने योग किया। नगर के पुरुषोत्तम शरण राममूर्ति सरस्वती कन्या इंटर कालेज में छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने योग किया। प्रधानाचार्या अंकिता शर्मा ने योग को अपने जीवन म...