बदायूं, जून 22 -- बदायूं, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। सुरक्षाकर्मियों ने रेलवे परिसर में चप्पे-चप्पे पर गहनता से जांच की। परिसर में घूम रहे संदिग्धों की तलाशी लेकर हिदायत दी। बिना टिकट यात्रा करने वालों को जागरुक किया। ट्रेनों में यात्रियों के सामान की तलाशी ली। चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन परिसर में हड़कंप मचा रहा। शनिवार को जीआरपी ने एसआई कुंवरपाल सिंह के नेतृत्व में स्टेशन परिसर में चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने सुरक्षा बलों के साथ प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, परिसर आदि में सघन चेकिंग की। चेकिंग के दौरान यात्रियों के सामान की तलाशी ली। सुरक्षा कर्मियों ने यात्रियों को बताया कि स्टेशन परिसर में कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो इसकी सूचना जीआरपी को दें। किसी अंजाम व्यक्ति...