शामली, जून 22 -- शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस योग करके मनाया गया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि शरीर को स्वस्थ और मजबूत रखने का योग एक उत्तम साधन है। हम सभी अपने - अपने घरो में अपनी सुविधानुसार प्रतिदिन योग करते है। परन्तु जो योग नही करते उनको प्रेरित करने के लिए ही प्रतिवर्ष 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस दौरान शिक्षकों ने अनुलोम विलोम, कपालभाति, ताड़ासन, भुजंगासन, मन्डूकासन आदि का योगाभ्यास किया। छात्र-छात्राओं के मध्य "योग" पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता भी करायी गयी जिसमे प्रथम स्थान पर आराधना, द्वितीय छवि व तृतीय नैना रही। इस अवसर पर रामनाथ, शिव कुमार, महेश नारायण गौड, अरविन्द जैन, पंकज पाल, अश्विनी कुमार, लोकेन्द्र कुमार, विजेन्द्र दत्त गौतम आदि मौजूद रहे।

हिंदी ह...