बागेश्वर, जून 21 -- बागेश्वर। जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिले से लेकर गांव तक लोगों ने योग मुद्राएं की। नियमित योग करने का संकल्प लिया। कहा कि योग से ही काया निरोग बनाई जा सकती है। जिला आयुर्वेदिक व यूनानी विभाग के ततत्वावधान में शनिवार को सरयू तट पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जन प्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक मौजूद रहे। अनुलोम-विलोम, कपाली भांति, भस्तिका, सूर्य नमस्यार, सिर्साशन आदि क्रियाएं की गई। लोगों ने नियमित योग करने की बात की। कहा कि आज के इस दौड़भाग भरी जिंदगी में खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए योग जरूरी है। उधर कपकोट के केदारेश्वर मैदान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...