बगहा, जून 21 -- नरकटियागंज। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बच्चो से लेकर बुजुर्गों ने योगाभ्यास किया।टीपी वर्मा कॉलेज में प्राचार्य डॉ सुरेंद्र राय के नेतृत्व में शक्षिक व शक्षिकेतरकर्मियो ने योगाभ्यास किया तो राम जानकी मंदिर परिसर में पूर्व प्राचार्य अवधेश तिवारी के नेतृत्व में लोगो ने योग की महत्ता को सीखा।बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा भी पोखरा चौक मंदिर परिसर में योगाभ्यास किया गया।वही आरएसएस द्वारा भी योग शिविर का आयोजन कर स्वयंसेवको को योग सिखाया गया। उधर, सरस्वती वद्यिा मंदिर में प्राचार्य वाणिकांत झा व वर्मा प्रसाद द्वारा बच्चो को योग सिखाये गए और योग से होने वाले फायदे बताए गए। नगर के मतीसरा प्लस टू स्कूल,उच्चतर माध्यमिक प्लस टू स्कूल, रेलवे प्रवेशिका प्लस टू स्कूल समेत विभन...