शामली, जून 22 -- नगर के लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। शनिवार को नगर के लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नायब तहसीलदार सतीश यादव व भाजपा नेता अनिल चौहान पहुंचे। सूर्य नमस्कार के बाद सभी को योगाभ्यास एवं प्राणायाम कराया गया। इस अवसर पर चौधरी श्याम सिंह के अलावा विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...