चाईबासा, जून 21 -- चाईबासा। भारतीय जनता पार्टी की चाईबासा नगर कमिटी द्वारा द्वारा नगर अध्यक्ष पवन शर्मा के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बाल मंडली निमड़ीह चाईबासा में योग किया गया। जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे के द्वारा कहा गया कि आज योग दिवस है और हम सभी योग कर रहे हैं। यह अच्छा संदेश है, लेकिन इसे हमें निरंतरता में अपने जीवन में लाना पड़ेगा। तभी इसका पूर्ण लाभ हम सभी को मिलेगा और शरीर स्वस्थ होगा। हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी । योग अभ्यास निरंतर करने से मन और चित को वश में किया जा सकता है।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग को विश्व स्तर पर लोग स्वीकार रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मान्यता प्राप्त हुआ। यह हम सभी भारतवासियों के लिए गर्व का विषय है।ऐसे भी योग का आत्मसाथ हमारे यहां आदि अनाद...