देहरादून, जून 20 -- भारी बारिश के बाद भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अष्टांग योग संस्थान द्वारा शुक्रवार को मोहितनगर, बल्लुपुर और बंसत विहार में योग जागरूकता पदयात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि दून योग पीठ के संस्थापक योगाचार्य डॉ. बिपिन जोशी और अष्टांग योग संस्थान के संस्थापक आचार्य विक्रम समेत अन्य योग साधकों ने पदयात्रा में भाग लिया। यह पदयात्रा बसंत विहार से बल्लूपुर, मोहित नगर होते हुए अष्टांग योग संस्थान पहुंची। वहीं गांधी पार्क में दून योग पीठ देहरादून द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित विशेष योग जागरूकता शिविर में अनेकों साधकों ने डॉ. बिपिन जोशी के सानिध्य में योगाभ्यास किया। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को संस्था का मुख्य कार्यक्रम प्रातः 5:30 बजे से 7 बजे तक गांधी पार्क और प्रात: 9 बजे से विधानसभा मे...