मधेपुरा, जून 24 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंहेश्वर के तीन बच्चों को सम्मानित किया गया। बताया गया कि आकृति यादव, आरुषि और प्रेरणा ने राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व किया। डीएम तरनजोत सिंह ने तीनों छात्रों को योगा मैट, प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। डीएम ने कहा योग दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया है। बच्चों को योगाभ्यास कराया गया। उन्हें योग कला की शिक्षा दी गयी। जीवन में निरोग रहने के लिए योग का महत्व बताया गया। निदेशक रूपेश कुमार रूपक और कुंदन कुमार के नेतृत्व में बच्चों ने योगाभ्यास किया। बच्चों को योग से होने वाले शारीरिक और मानसिक लाभों के बारे में बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...