कोटद्वार, जून 22 -- कोटद्वार स्थित आईटीडीए कैल्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार देर शाम को इंटर बैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अंतर्गत सामान्य ज्ञान, लूडो, क्राफ्ट, मेहंदी, शतरंज, निबंध, हैंड क्राफ्ट, रंगोली, ड्राइंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक डॉक्टर नंदकिशोर ने छात्रों को योग का महत्व बताते हुए प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अनीता जखमोला, अरविंद दुदपुडी, स्वाति कंडवाल, भारत रावत, शिवानी नेगी, शौर्य नैथानी, सौरभ घनशाला, नितेश रावत और मोहित ठाकुर सहित संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...