सिमडेगा, जून 20 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। आयुष विभाग सिमडेगा की ओर से 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी का नेतृत्व जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुभद्रा कुमारी के ने किया। उन्होंने लोगों को 21 जून को योग के लिए समय निकालने की अपील की। उन्होंने कहा कि निरोज रहने के लिए योग जरुररी है। मौके पर करें योग रहे निरोग, घर-घर हम जाएंगे सबको योग सिखाएंगे आदि नारे भी लगाए गए। रैली में शामिल लोग भारी बारिश के बावजूद छाता लेकर शामिल हुए थे। मौके पर डॉ अरविंद विश्वकर्मा,आशीष उरांव जावेद आलम, इरफान अंसारी, खुर्शीद, मनोज कुमार, मीरा सिंह एवं योग शिक्षक जिला नोडल देवेंद्र सोनी, धर्मेंद्र कुमार पांडा, तेज नारायण सिंह, संध्या कुमारी, सोनिया सिन्हा, सावित्री देवी,सुषमा टेटे, मोनिका टोप्पो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्द...