गोंडा, मई 31 -- वजीरगंज ।21 जून को योग दिवस पर जिले का मुख्य कार्यक्रम पतंजलि जन्मभूमि कोंडर पर होगा इसकी तैयारी के लिए विभिन्न विभागों की टीमों ने पतंजलि जन्मभूमि पहुँचकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रधान प्रतिनिधि विपिन सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम कोंडर स्थित पतंजलि जन्मभूमि पर कराने के तहत तैयारियां करने का निर्देश दिया है। शनिवार को उपजिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना की अगुवाई में राजस्व व आयुष विभाग की टीम के साथ डीपीएम डॉ अमित सिंह,जेई ग्रामीण अभियंत्रण विनय पटेल व अन्य कई विभागों के अधिकारियों ने पतंजलि जन्मभूमि परिसर का भ्रमण कर जायजा लिया। कार्यक्रम के लिए जमीन के चिन्हीकरण की जिम्मेदारी राजस्व विभाग की टीम को सौंपी गयी है जबकि कार्यक्रम की व्यवस्था आयुष विभाग के जिम्मे है। उपजि...