पिथौरागढ़, जून 19 -- पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर जनपद के अधिकारियों व यूनानी विभाग अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें यूनानी अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन 21 जून को नगर के देव सिंह मैदान में किया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास आशीष पुनेठा को नामित किया। डीएम गोस्वामी ने समस्त अधिकारियों कर्मचारियों,एसएसबी व आर्इटीबी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की। नगर आयुक्त व मुख्य विकास अधिकारी को नगर में अगले 2 दिन सफाई अभियान चलाने व मुख्य शिक्षा अधिकारी को समस्त निजी स्कूलों के प्रबंधकों के साथ वार्ता कर उनसे इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने को प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला ओ...