इटावा औरैया, जून 17 -- इटावा, संवाददाता। 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा इसके लिए 15 जून से योग सप्ताह शुरू हो गया है। इस योग सप्ताह में स्कूलों, सार्वजनिक स्थानों तथा सरकारी कार्यालय के सभागारों में योग कराया जा रहा है। योग दिवस से पहले ही योग कराए जाने की तैयारी है ताकि योग में आने वाली परेशानियों को दूर किया जा सके। मंगलवार को ग्राम पंचायत में भी सुबह के समय योग कराया गया इनमें ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे। गांव के लोगों को पंचायत घर या स्कूल में बुलाकर योग कर कर उन्हें योगासन समझाए गए। योग प्रशिक्षकों ने यह भी बताया कि किस तरह से रोजाना योग करते हम बीमारियों से बच सकते हैं और शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। परिषदीय विद्यालयों में हालांकि छात्रों की छुट्टी है लेकिन शिक्षक गांव वालों के साथ मिलकर योग कर रहे हैं। जो कुछ बच्चे स्कूल आ जाते...