समस्तीपुर, जून 19 -- विभूतिपुर। योग दिवस की तैयारी को लेकर विभूतिपुर पूरब स्थित एक निजी आवासीय परिसर में योग शिक्षक दिलीप पूर्वे की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि नरहन हाई स्कूल के मैदान में बच्चों को योग के माध्यम से प्रणायाम आदि योग सिखाया जाएगा। बैठक में उमेश शर्मा, शेखर प्रसाद सिंह, नरेश शर्मा, सुजीत कुमार, श्रेय कुमार आदि ने भाग लिया। वहीं दूसरी ओर 21 जून शनिवार को सिंघिया घाट दुर्गा मैदान के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर सह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को प्रभात फेरी निकाली जाएगी। उक्त जानकारी देते हुये बाबा चंदनदेव ने बताया कि इसकी भी तैयारी जोर शोर से की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...