फरीदाबाद, मई 22 -- फरीदाबाद। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत सेक्टर-12 खेल परिसर में तीन दिवसीय अभ्यास सत्र की शुरुआत हुई। यह सत्र 22 से 24 मई तक सुबह 6 से 7:30 बजे तक चलेगा। इसमें शिक्षा विभाग के पीटीआई व डीपीई शिक्षक भाग ले रहे हैं, जिन्हें योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. मोनिषा लांबा ने बताया कि योग विशेषज्ञ विकास यादव प्रशिक्षण दे रहे हैं। यह अभ्यास सत्र योग को जन-जन तक पहुंचाने और योग दिवस की सफल तैयारी में अहम भूमिका निभा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...