आगरा, जून 23 -- 15 दिवसीय योग टीचर ट्रेनिंग कैंप का सोमवार को समापन हो गया। योगगुरु डॉ. मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित ने शिविर में विशेष योग अभ्यास का अध्ययन, विषय की बारीकियों, प्रशिक्षण और कठिनाइयों के बारे में बताया। विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत किया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि मनीष अग्रवाल (तिरुपति) ने योग को आज की जरूरत बताया। विशिष्ट अतिथि पार्षद निरंजन सिंह कैन, कार्यक्रम अध्यक्ष चतुर्भुज तिवारी ने योग के अनुभवों को साझा किया। सभी सफल विद्यार्थियों को योग टीचर ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट दिया गया। दुर्गेश कुमार, विनोद कुमार, मंजू शर्मा, मोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...