लोहरदगा, जून 25 -- लोहरदगा, संवाददाता।जेएमएस इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल हरमू, लोहरदगा में सामूहिक योगाभ्याय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्कूल की निदेशक सह अधिवक्ता सुषमा सिंह के दिशा-निर्देश में कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रों और प्रार्थना के साथ हुआ। छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर संयुक्त रूप से सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, प्राणायाम तथा ध्यान आदि प्रमुख योगाभ्यास किए। सुषमा सिंह ने कहा कि योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं है, यह जीवन जीने की एक कला है। आज जब सम्पूर्ण विश्व भारत की इस प्राचीन विद्या को अपना रहा है। तो यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि हम उस भूमि से हैं जहां योग का जन्म हुआ। भारत सदा से विश्वगुरु रहा है। योग इसका एक महान उदाहरण है। छात्रों को नियमित रूप से योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की ...