अलीगढ़, फरवरी 23 -- - एसवी कॉलेज में किया गया योग शिविर का आयोजन - पतंजलि से आए योग गुरुओं छात्रों को दिया प्रशिक्षण फोटो अलीगढ़ । श्री वार्ष्णेय कॉलेज के शिक्षक शिक्षा विभाग में बीएड प्रथम सेमेस्टर के छात्राध्यापकों के योग शिविर का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के योग शिक्षकों द्वारा आसन, प्राणायाम व योग सिखाए गए। प्राचार्य प्रो. ए.के. गुप्ता कहा कि योग जीवन के हर आयाम को उत्कृष्ट बना देता है। योग जीवन के हर कार्य में कुशलता प्रदान करता है इसलिए आप सभी भावी शिक्षक योग को अपने जीवन में सदा के लिए अपनाएं। कार्यक्रम के दौरान योग शिविर में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को अतिथियों के माध्यम से योग शिविर प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम के अंत में पांच दिवसीय योग शिविर प्रभारी राजकुमार वैदिक ने य...