लखीमपुरखीरी, जून 18 -- 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाएगा। योग योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सनातन बालिका विद्यालय में इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे निशुल्क योग शिविर चलाया जा रहा है। शिविर के दूसरे दिन योगाभ्यास का आरंभ केन्द्र प्रमुख सरोज ने कराया। साधिका प्रीति व मीरा ने आसनों का मंचन किया। स्वस्थ घुटनों के लिए विशेष आसनों का अभ्यास कराया गया झूला झूलन क्रिया तथा उडराकर्षण आसन का अभ्यास करायाा गया। योग विशेषज्ञ शालू ने बताया कि योग मात्र अभ्यास ही नहीं वरन् एक जीवन शैली है जिसे अपना कर हम अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रख सकते हैं। प्राचार्या शिप्रा वाजपेयी ने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया। पिक ऑफ़ द डे के लिए सेतुबंध आसन का युगल पोज साधिका अर्चना व राजेश्वरी...