लखनऊ, जून 11 -- लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए गुरुवार को इंदिरा नगर ए-ब्लॉक के योग पार्क से प्रभात फेरी निकाली गई। भारतीय योग संस्थान की ओर से आयोजित प्रभात फेरी में महिलाओं ने यूनिफार्म में बड़े ही उत्साह के साथ हिस्सा लिया। योग गुरु गोपेंद्र और सुनील त्यागी ने सभी को योग का महत्व बताया और सभी से प्रतिदिन योग करने की अपील की। उन्होंने लोगों से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...