सिद्धार्थ, जून 15 -- सिद्धार्थनगर। 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ अलंकृत उद्यान पार्क में सांसद जगदंबिका पाल व डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। योग प्रशिक्षक महेश कुमार ने सभी को योगाभ्यास कराया। सांसद ने कहा कि 11वा अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। आज इसका शुभारंभ किया गया है यह कार्यक्रम पूरे एक सप्ताह तक चलेगा। डीएम ने कहा कि योग को हम सबको अपनी आदत में लाना चाहिए। हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए, योग करेंगे तो स्वास्थ अच्छा रहेगा और लंबी आयु होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...