बगहा, जून 21 -- बगहा, हमारे संवाददाता। योग दिवस पर योग करने को लेकर बच्चो में काफी उत्साह देखने को मिला। वद्यिालयो में गर्मियो की छूट्टियां होने के बाद भी बच्चे वद्यिालय पहुंचे तथा योग किया। बगहा दो के नरवल बरवल पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य वद्यिालय गोइती के एचएम पंकज कुमार व विशष्टि शक्षिकिा नीतू कुमारी ने संयुक्त रुप से बताया कि वद्यिालय में योग दिवस पर योग कराया गया। बच्चो में काफी उत्साह देखने को मिला। मध्य वद्यिालय पठखौली के प्रधानाध्यापक दयाशंकर साह ने बताया कि वद्यिालयो में बच्चो को योगाभ्यास कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...