कोडरमा, जून 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिला प्रशासन के तत्वावधान में झुमरी तिलैया स्थित शिव वाटिका में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 21 जून को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त ऋतुराज, पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, डीटीओ बिजय कुमार सोनी, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रंजीत कुमार समेत कई वरीय पदाधिकारी, विभागीय प्रतिनिधि, योग प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद सभी उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न योग आसनों का अभ्यास और प्रदर्शन कराया गया। उपायुक्त ऋ...