औरंगाबाद, अगस्त 25 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर के मौला बाग स्थित टाउन हॉल में योग शिक्षक शंकर प्रसाद द्वारा आयोजित निशुल्क योग कक्षा में योग, प्राणायाम, आसन और व्यायाम का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में योग के माध्यम से असाध्य बीमारियों से मुक्ति पाने की बात कही गई। योग कक्षा के संयोजक द्वारिका प्रसाद उर्फ गुरु जी ने योग को जनांदोलन बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास न केवल स्वास्थ्य लाभ देता है, बल्कि मानसिक शांति और सामाजिक जागरूकता भी बढ़ाता है। इस अवसर पर रामजी प्रसाद, शिव शंकर सिंह, दुर्गावती देवी, सोनी कुमारी, सुजीत कुमार, रेखा देवी, कृष्णा कुमार, केदार प्रसाद, रविकांत कुमार, कृष्णकांत मंडल उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...