बस्ती, जून 15 -- बस्ती। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए राजकीय फल उद्यान पार्क में साधकों को योगाभ्यास कराया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश प्रसाद शुक्ला योग शिविर में साधकों के साथ योगाभ्यास करते हुए कहा कि हमें बस्ती जनपद में योग को घर-घर पहुंचाकर कर सभी लोगों को रोग मुक्त करना है। उन्होंने आमजनमानस से 19 से 21 जून तक शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज योगाभ्यास करने की अपील की। शिविर में इंडियन योग एसोसिएशन, पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट बस्ती प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आयोजन में डॉ. नवीन सिंह, ओम प्रकाश आर्य, राममोहन पाल, गरुणध्वज पाण्डेय, सुनील सिंह, अजय श्रीवास्तव, भूपेन्द्र चौधरी, मनमोहन श्रीवास्तव आदि ने सहयोग किया। इसी प्रकार दुबौलिया थाना परिसर में शनिवार को एपसी के निर्देश पर योग शिविर का आयोजन हुआ। थानाध्य...