सहारनपुर, जून 22 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस राजकीय मेडिकल कॉलेज मे योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ। लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए योग के महत्व को समझा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संकल्प लिया। शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज सहित कस्बे के डीसी जैन इंटर कॉलेज, मदर टेरेसा स्कूल,पुलिस थाना एवं सरसावा में योग प्रशिक्षकों ने उपस्थित जनसमूह को विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया। नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी ने भी योग शिविर में भाग लिया। उन्होंने योग को भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि नियमित योगाभ्यास से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्राप्त होती है। वही, प्रिंसिपल सुधीर राठी ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में योग को अपनाना अत्यंत आवश्यक हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...