मेरठ, जून 20 -- आरजी पीजी कॉलेज मेरठ में शुक्रवार को योग संगम के अंतर्गत योगा अभ्यास के साथ साथ पौधरोपण भी किया गया। 100 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मौके पर 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल होपेंद्र ठाकुर व एडम ऑफिसर मेजर रिज़ू रावत व आरजी पीजी कॉलेज की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी के निर्देशन में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर अंजुला राजवंशी रही। एनएएस की प्रभारी निर्लेप कौर व प्रोफेसर रजनी श्रीवास्तव का सहयेाग रहा। डॉ. गीता सिंह, डॉ. मनीषा सिंघल, डॉ. अमिता शर्मा, डॉ. मंजू सिंह, डॉ. सीमा गुप्ता, कैप्टन वंदना कैप्टन गीता, हेमंत शुक्ला आदि ने भाग लिया। योग महोत्सव का आयोजन हुआ मेरठ। सदर स्थित योग साधना केंद्र में शुक्रवार को योग महोत्सव का आयोजन किया गया। डॉक्टर साधना मित्तल ने सभी को योग के लिए प्रेरित किया...