कौशाम्बी, जून 4 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद विकास खंड कड़ा के सौरई बुजुर्ग गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में चल रहे समर कैंप का बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी नीरज उमराव ने निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों की खुशी और उत्साह देखकर बीईओ ने भी उनके साथ खेल-कूद में भाग लेकर खूब आनंद लिया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 21 मई से 10 जून तक चलने वाले समर कैंप में रोज प्रार्थना के साथ कैंप की शुरुआत होती है। प्रार्थना के जरिए बच्चों की भीतर संस्कार और सम्मान की भावना भरी जाती है। उसके बाद बच्चों को योग सिखाया जाता है, जिससे उनका तन और मन दोनों स्वस्थ रहे। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि समर कैंप में शामिल बच्चों को प्रार्थना, योग, खेलकूद के माध्यम से तमाम जानकारियां दी जा रही हैं। कैंप में सामाजिक चेतना, खेलकूद, कला व सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से...