रुडकी, जून 21 -- कस्बे में शनिवार को बीडी इंटर कॉलेज, भारत विकास परिषद शाखा, विलेज डेवलपमेंट सोसायटी भगवानपुर आदि ने संयुक्त रूप से योग दिवस पर शिविर का आयोजन किया। बीडी इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए योग प्रशिक्षिका गुंजन सैनी ने लोगों को योगाभ्यास कराया और योग के लाभ के बारें में बताया। उन्होंने थायराइड, कब्ज, बीपी, कोलेस्ट्रॉल, व मोटापा आदि से निजात पाने के लिए सूक्ष्म योग व प्राणायाम का अभ्यास भी कराया। प्रधानाचार्य संजय कुमार गर्ग ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बारे में बताया। विलेज डेवलेपमेंट सोसायटी के डायरेक्टर राजबहादुर ने कहा कि खानपान पर नियंत्रण रखना बेहद जरूरी है। इस दौरान दुष्यंत त्यागी, अमरीश चौहान, पुष्पराज चौहान, कल्पना सैनी, सोनिया, शहरीन, संजय पाल, नेत्रपाल, धनंजय, ओम सिंह सैनी, सैयद त्यागी, बृ...