अयोध्या, सितम्बर 23 -- बीकापुर। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. महेंद्र सिंह विष्णु के मार्गदर्शन में सोमवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय खजुरहट में दशम् आयुर्वेद दिवस पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, योग शिविर, हर्बल गार्डन विजिट और व्याख्यान का आयोजन किया गया। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय खजुरहट के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल सिंह ने इस दौरान लोगों को भारतीय उपचार की पुरानी पद्धति आयुर्वेदिक एवं जड़ी बूटी की औषधि के महत्व के बारे में जानकारी साझा किया। योग प्रशिक्षक मंजुलिका और दिनेश मौर्य द्वारा योग के महत्व में बारे में टिप्स दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...