औरंगाबाद, जुलाई 12 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में पुराना शहर स्थित किला परिसर में योग कक्षा का आयोजन किया गया। पतंजलि किसान प्रभारी बृजमोहन शर्मा ने योग-प्राणायाम, आसन-व्यायाम कराया। योग कक्षा की देख-रेख प्रशिक्षित योग शिक्षक शंकर प्रसाद ने की। श्री शर्मा ने कहा कि योग-प्राणायाम, आसन- व्यायाम हमारे ऋषि मुनियों द्वारा विरासत में मिला है। इसे अपना कर सभी बीमारियों तथा बुराइयों से मुक्त होकर स्वस्थ रह सकते हैं। मौके पर वार्ड पार्षद बसंत कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, अभिषेक कुमार खत्री, सुमित कुमार भारती, अशोक कुमार सिंह, राहुल प्रकाश, चंद्र मोहन प्रसाद, कमाल खान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...