लोहरदगा, जून 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। विश्व योग दिवस के अवसर पर शनिवार को सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर लोहरदगा में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पतंजलि योग समिति के संरक्षक शिव शंकर सिंह, वनवासी कल्याण आश्रम के पूर्व उपाध्यक्ष कृपा प्रसाद सिंह, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, एकल शिक्षा अभियान के प्रमुख सतीश जायसवाल, विश्व हिंदू परिषद के अनिल कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से महर्षि पतंजलि और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इसके बाद प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे द्वारा अतिथियों का परिचय और सम्मान का कार्यक्रम हुआ। इसमें विद्या भारती के मानक के अनुसार योग दिवस के सारे कार्य संपन्न कराए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान...