कोटद्वार, जून 21 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को लैंसडौन वन प्रभाग कोटद्वार के सौजन्य व भारत स्वाभिमान न्यास के सहयोग से नगर हरित योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भारत स्वाभिमान न्यास की ओर से उपस्थित लोगों को हरित योग कार्यक्रम के अंतर्गत योगाभ्यास कराया गया। तत्पश्चात उपस्थित लोगों द्वारा पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र जोशी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ पौधो का संरक्षण आवश्यक है। इसलिए सभी को पौधरोपण करना चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कहा कि योग भी जीवन के लिए आवश्यक है। योग करने से शरीर निरोगी रहता है। वहीं पर्यावरण संरक्षण के दायित्व में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। फारेस्ट पेंशनर्स ग्रुप के अध्यक्ष आर पी पंत ने भी योग को जीवन में आव...