रुडकी, जून 21 -- महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शनिवार को सुरजन नगर, ढंडेरा में योग शिविर का आयोजन किया गया। स्वयंसेवीयों ने योगाभ्यास कर विद्यालय प्रांगण के आसपास सफाई अभियान चलाया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या संगीता ठाकुर ने योग के महत्व के बारे में बताया। विद्यालय प्रबंधक कुंवर संजीव कुमार कुशवाहा ने स्वयंसेवियों से ज्यादा से ज्यादा योग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होनें अपने आसपास के लोगों को भी योग के प्रति जागरूक करने को कहा। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी मनु प्रताप सिंह, रितु वर्मा, सैइम अली, शिवम लोधी, जीनत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...