चाईबासा, जून 30 -- चाईबासा, संवाददाता। बाल मंडली नीमडीह चाईबासा सभागार में पश्चिमी सिंहभूम योगा चैंपियनशिप का आयोजन सुमित योगा कल्चर द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 52 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि संत विवेकानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल चाईबासा के डायरेक्टर रामावतार अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कन्हैयालाल अग्रवाल, झारखंड राज्य योग एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उपस्थित हुए। अतिथि परिचय योगाचार्य सुमित कुमार विश्वकर्मा द्वारा किया गया। ये रहे विजेता : अंडर 8 आयु वर्ग के बालक/बालिका समूह में प्रथम स्थान नियति प्रसाद, द्वितीय स्थान संवि दे, तृतीय स्थान मोहित विश्वकर्मा ने प्राप्त किया। आयु वर्ग 8 से 12 वर्ष के बालक/ बालिका में प्रथम स्थान रितेश दोदराजका, द्वितीय स्थान शुभाशीष दे तथा तृतीय स्थान अनुज महतो ने प्राप्त किया। जबकि...