हाथरस, जून 16 -- जनपद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह समारोह का हुआ शुभारंभ शासन की मंशा व जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एव यूनानी अधिकारी डा नरेंद्र कुमार के कुशल नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह समारोह का आगाज हुआ। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में आयोजित भव्य कार्यक्रम में जनपद स्तरीय अधिकारियों तथा विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और योग की विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। इस वर्ष अंतर्राष्टीय योग दिवस की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग है। जो हमे याद दिलाता है की मानव स्वास्थ्य पर्यावरण और सभी जीवित प्राणियों के स्वास्थ्य से गहराइ से जुड़ा हुआ है । कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ योग प्रशिक्षकों द्वारा लोगों को योग के विभिन्न आसनों और प्राणायामों का अभ्यास कराया गया। इस मौके उपस्...