हरिद्वार, जून 30 -- हरिद्वार, संवाददाता। आयुष विभाग और निरामया योगम रिसर्च फाउंडेशन की ओर से भव्य योग कार्यक्रम आयोजित कर स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत फाउंडेशन की निदेशक योगाचार्या डॉ. उर्मिला पांडे के योग गीत से हुई। डॉ. संतोषानंद देव ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में प्रतिदिन केवल 15 मिनट का योगा ब्रेक लें, तो जीवन को नया अर्थ मिल सकता है। समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने योग को मन और शरीर की चिकित्सा का सरल किंतु प्रभावी साधन बताया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इसे अपनी जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाएं। इस दौरान डॉ. सौम्य बाजपेई, डॉ. विकास दुबे, डॉ. घनेंद्र वशिष्ठ, रंजीता झा, अवनी शर्मा, डॉ. विदिशा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...