शामली, जून 22 -- शहर के बीएसएम स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर हामिद हुसैन ने किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि हामिद हुसैन, विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल चौधरी, मैनेजर छाया सिंह, चेयरमैन सूर्यवीर सिंह तथा उप-प्रधानाचार्या आशु पंडित ने योगाभ्यास किया। प्रशिक्षित योगाचार्यों कार्तिक चौहान और राहुल चौधरी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, वज्रासन, अनुलोम-विलोम और कपालभाति जैसे विविध योगासनों का अभ्यास किया। सभी ने पूर्ण मनोयोग और अनुशासन के साथ सहभागिता निभाई। डिप्टी कलेक्टर हामिद हुसैन ने कहा कि योग भारत की प्राचीन धरोहर है, जो आज वैश्विक स्तर पर मानवता के लिए एक वरदान बन चुकी है।...